प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 16/10/2025
एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष के जन्मदिन पर 25 छात्र/छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष श्री एस. के. मंडल के जन्मदिन के अवसर पर संस्था की ओर से
एक महत्वपूर्ण सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल की घोषणा की गई। इस अवसर पर श्री मंडल ने घोषणा किया कि संस्था
के अंतर्गत संचालित संस्थानों में कुल 25 छात्र/छात्राओं को “एस. के. मंडल छात्रवृत्ति योजना” के तहत पूर्ण रूप से
निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस विशेष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित छात्र/छात्राओं को ओ.टी. असिस्टेंट,
डी.एम.एल.टी. तथा ड्रेसर के प्रशिक्षण कोर्स में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह योजना एस. के.
मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित निम्नलिखित संस्थानों में लागू होगी :-
1. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, समस्तीपुर 2. विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन,
समस्तीपुर 3. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना 4. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मधेपुरा। इस
छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें
आत्मनिर्भर बनाना है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इस योजना का दायरा बढ़ाया जाए ताकि अधिक से
अधिक विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें। संस्था के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने अध्यक्ष श्री एस. के.
मंडल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके इस प्रेरणादायक एवं समाजोपयोगी कदम की सराहना की।
यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है। यह
कार्यक्रम संस्था के द्वारा पिछले वर्ष सत्र 2024 से हीं प्रारंभ की गयी थी। विशेष जानकारी के लिए 6204998517
(सिंघिया खुर्द, समस्तीपुर), 7494036865 (दलसिंहसराय, समस्तीपुर), 6206095356 (मधेपुरा) एवं
9341072401 (पटना) पर सम्पर्क करें।